Menu
blogid : 940 postid : 655378

शिकायत – आदरणीय जागरण परिवार से

BHAGWAN BABU 'SHAJAR'
BHAGWAN BABU 'SHAJAR'
  • 111 Posts
  • 2120 Comments

सम्मानीय संपादक महोदय,
व जागरण जंक्शन परिवार,
अभिवादन,
यकीनन आपका ये मंच अपने विचारो के माध्यम से देश-विदेश में बैठे लेखन-पठन मे रूचि रखने वालो के लिए महत्वपूर्ण हो गया है, एक नशा हो गया है, लिखने का और पढ़ने का, एक जोश भरता है लेखन के क्षेत्र मे कदम रखने के लिए नए लेखकों को। हम इसका तहे दिल से आपका शुक्रिया करना चाहते है। लेकिन ये भी सत्य है कि शायद आपने गौर नही किया होगा कि अच्छे-अच्छे लेखको का आपके इस मंच से धीरे-धीरे पलायन हो रहा है। शायद आपके लिए कोई ये बात कोई मायने न रखता हो, लेकिन इस मंच के लिए बहुत अर्थो में मायने रखता है। आज मै इसके कारण की चर्चा करने लिए मुझे लिखना पड़ रहा है।
जागरण जंक्शन के मंच पर लेखको को कई असुविधाओ का सामना करना पड़ता है, यह कोई नई बात नही है कि कही किसी को कोई असुविधा हुई हो। दिक्कत तब ज्यादा हो जाती है जब असुविधा के निदान में काफी वक़्त लगता है और कभी-कभी तो ऐसा महसूस होता है कि इन असुविधाओ पर आपका कोई ध्यान ही नही है।
फिलहाल मेरे साथ भी एक असुविधा है जिसके लिए मै पूरे एक महीने से परेशान हूँ बात ये है कि मै किसी अन्य साथियों द्वारा पोस्ट किए गए लेखो पर अपनी प्रतिक्रिया नही दे पाता हूँ, जिसके मेरे कई साथी नाराज है। मेरे सभी पोस्ट साथी के स्पैम मे चले जाते है जिससे वो समय पर नही देख पाते। मैने अपने कई साथियों से इसका जिक्र किया उन्होने फ़ीड्बैक देने की सलाह दी, पर वहाँ भी असफल रहा… वहाँ भी एक Error दिखाई दिया Type Your Comment जबकि मैने प्रतिक्रिया उस बॉक्स मे लिखकर वो कोड भी लिखा था। कभी कभी तो unreadable captcha code जैसा Error परेशान कर देता है।
Jagran Junction का Home Page समय पर update नही होता । इस तरह की कई परेशानी इस मंच पर मौजूद लेखक झेलते रहते है। जब मैने अपनी परेशानी का जिक्र उनसे किया तो उन्होने कहा कि मेरी शिकायतों पर जागरण वाले कोई जवाब नही देते।
मेरी गुजारिश है, अनुरोध है, आदरणीय जागरण परिवार से कि जब आपने इतना बड़ा मंच हम सभी को दिया है तो कृप्या इसकी गुणवत्ता को अगर बनाए रखेंगे तो इस मंच के चार चाँद लग जायेंगे.
कृप्या मेरी समस्याओ पर गौर करके जल्द-से-जल्द इसका निदान करने की कृपा करे।
धन्यवाद

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh