Menu
blogid : 940 postid : 691232

दर्द-ए-दिल – Contest

BHAGWAN BABU 'SHAJAR'
BHAGWAN BABU 'SHAJAR'
  • 111 Posts
  • 2120 Comments

मुझे दर्द-ए-दिल की वो दवा दे देते जिन्दगी मेरी हो जाती दुआ दे देते

सोचता कहाँ हूँ और जाता कहाँ हूँ दीद-ए-मुक्कदर को शमा दे देते

जल ही रहा हूँ न बुझ ही रहा हूँ मुझपे एक रहम की हवा दे देते

वीरान राहों का तन्हा मैं राही हूँ दम-ए-आख़िरत इश्क़-ए-रहनुमा दे देते

फ़रमान देने का बहुत शौक़ है उन्हें मुझ दीवाने को शौक़-ए-सज़ा दे देते

कर लेगा “शजर” हर गुनाह-ए-क़ुबूल अगर साथ मरने की वो जुबां दे देते

Tags:         

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh