Menu
blogid : 940 postid : 1311551

छोटी बातें, बड़ी जिंदगी

BHAGWAN BABU 'SHAJAR'
BHAGWAN BABU 'SHAJAR'
  • 111 Posts
  • 2120 Comments

कुछ लोग कहते है कि जीवन मे छोटी-मोटी बातों पर ध्यान नही देना चाहिए. लेकिन मेरा मानना है कि जैसे एक महल छोटे-छोटे ईंट को जोड़कर बनाया जाता है, और अगर उसमे कोई एक ईंट भी कमजोर या सही तरीके से नही लगाई जाए तो महल वही से कमजोर हो जाता है . ठीक उसी तरह आपकी पूरी जिंदगी भी छोटी-छोटी बातों का एक बड़ा रूप होता है. जीवन मे आपकी सफलता या असफलता इस बात पर निर्भर करता है कि आपने अपने जीवन में उन छोटी-छोटी बातो का सामना कितनी ईमानदारी से किया ?

बहुत सी छोटी-छोटी बाते है जो हमे जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देती है जैसे –
• अगर हम छोटे-छोटे संकल्प ले और उसे पूरा करे तो हमारा हौसला बढ़कर दूगना हो जाता है, जिससे हम बड़े फैसले लेने में भी नही हिचकते.
• किसी से किए छोटे-छोटे वादे को पूरा करके हमारा आत्म-विश्वास बढ़ता है और हम जीवन में दूगनी रफ्तार से आगे बढ़ते चले जाते है.
कभी कभी यही छोटी-छोटी बात इंसान को नकारात्मक भी बना देता है –
• एक छोटा सा झूठ किसी इंसान का दिल दुखा सकता है और वह इन हालात मे कुछ गलत फैसला भी कर लेता है.
• एक छोटा सा गलत फैसला एक बड़े जुर्म का कारण भी बन सकता है…

इसलिए छोटी-छोटी बात बोलने में या छोटे-छोटे कार्य करने में सावधानी ज्यादा बरतने चाहिए । क्योंकि इन्ही छोटी-छोटी बातों से एक सफल या असफल जिंदगी की इबारत लिखी जाती है । क्योंकि एक इंसान न तो जन्म से अच्छा होता है न ही बुरा ।

परिवार और समाज द्वारा उन पर किए गए बातों के प्रहार से वह वैसा बन जाता है ।

धन्यवाद !!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh